कोरोना वायरस पर सावधानी नही, बरतती नजर आई लापरवाही
फ़ारुख हुसैन
स्कूटी से एसडीएम, बाइक से शहर में निकले सीओ।
पलियाकलां-खीरी।
सोमवार की सुबह कोरोना वायरस के प्रति लोगों ने सावधानी नही बल्कि लापरवाही बरतने दिखाई दिये। बाजारों में लोग एकत्र होने लगे और दुकानों के शटर उठाने शुरु कर दिये। दवा, सब्जी, परचून व फल के अलावा अन्य दुकानदारों ने भी अपनी दुकाने खोलनी शुरु कर दी। कुछ ही समय में लोगों की भीड़ दुकानों व शहर में आ जुटी।
सोशल मीडिया पर वायरस के प्रति बरती जा रही लापरवाही की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आया और भीड़ को खदेड़ना शुरु किया। उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर एसडीएम पूजा यादव, सीओ राकेश नायक, कोतवाल विद्या शुकर शुक्ला व अपराध निरीक्षक अनिल यादव भारी पुलिस बल के साथ बाइकों से रोडों पर आ निकले पर और व लॉक डाउन नियम के खिलाफ खुली दुकानों को बंद कराने का कार्य किया। इस दौरान पुलिस ने शहर के मोहल्लों में भी पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा।