पॉलिथीन प्रतिबंध को लेकर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने की छापेमारी
वरुण जैन
जॉइन्ट मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से नगर में मचा हड़कंप
स्वार/टांडा। पॉलिथीन के प्रतिबंध को लेकर कार्रवाई करते हुए जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने नगर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद की गई। पॉलिथीन उपयोग करने पर 26000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जॉइन्ट मजिस्ट्रेट की छापेमारी से नगर में हड़कंप मच गया।
पॉलिथीन को प्रतिबंध लगने पर स्थानीय अधिकारी भी इसके उपयोग को लेकर बेहद सख्त है। लेकिन स्थानीय अधिकारियों की सख्ती के बाबजूद भी कुछ दुकानदार अभी भी पॉलिथीन का उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसको लेकर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने स्वतः सग्ज्ञान लेते हुए नगर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 23 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन पकड़ी गई। जिसपर 26000 रुपए के चालान कटे गए। जॉइंट मजिस्ट्रेट की कार्यवाही से नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में दुकानदार शटर गिरा कर भाग खड़े हुए। जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रतिबंधित होने के बाबजूद भी कुछ दुकानदार नहीं मान रहे थे। जिसको लेकर अभियान चलाया गया। आगे भी इस तरह की कार्यवाही की जाती रहेगी।