मुर्गा बाजार पर कोरोना वायरस का खौफ, 80 रुपये तक गिरे दाम
फ़ारुख हुसैन
कारोबारियों का आरोप सोशल मीडिया की अफवाहों ने बिगड़ा बाजार…
पलिया कलां खीरी
चीन में कोरोना वायरस फैलने की वजह से पूरे देश की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई है। आयात-निर्यात बंद होने से छोटे-बड़े उद्योग-धंधों के प्रभावित होने की बात तो समझ में आती है, लेकिन जिसका चीन से कोई ताल्लुक नहीं है, उसपर भी असर पड़ा है। मुर्गा बाजार भी इसमें से एक है।
देश भर के साथ पलिया शहर में भी मुर्गों की बिक्री कम हो गई है। अधिकांश कारोबारी 60-70 फीसद तक बिक्री घटने की बात कह रहे हैं, जबकि कुछ 90 फीसद तक। इसकी वजह से मुर्गों के दाम 120 रुपये किलो से गिरकर 80 रुपये तक आ गए हैं। पलिया स्थित पोल्ट्री फार्म के रमजान ने बताया कि पहले जहां शनिवार-रविवार को 35-40 मुर्गा बिकता था, अब पांच-छह बिकना मुश्किल हो गया है। पूरा फरवरी महीना खाली गया।
वहीं कजरिया पोल्ट्री के गुलफाम ने बताया कि कोरोना से यहां के मुर्गे को क्या होगा। यहां एक भी केस सामने नहीं आया कि मुर्गा खाकर कोई बीमार हुआ हो, लेकिन सोशल मीडिया ने इसे ऐसा फैला दिया है कि पूरा बाजार चौपट हो गया है।
जिसकी वजह से रेट बहुत गिर गये है व्यापार चौपट हो रहा है।