होली पर अवैध शराब की बिक्री करने के लिए लायी जा रही अंग्रेजी शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

गौरव जैन

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक महोदय रामपुर के द्वारा अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के निर्देशानुसार एंव अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर तथा क्षेत्राधिकारी बिलासपुर के कुशल नेतृत्व मे होली पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्र मे अवैध शराब की रोकथाम  हेतु चलाये गये अभियान के अर्न्तगत एस0ओ0जी0 टीम की मदद से निर्माणधीन बाईपास पर रुद्रपुर रोड से मुखविर की सूचना के आधार पर आयशऱ कैन्टर को चैकिंग हेतु रोके जाने पर तलाशी मे वाहन आईशर कैन्टर न0 यूके 06 सीबी 2248 मे लदी हुई अग्रेजी शराब की 990 पेटी (47520 क्वाटर) एवं 180 पेटी (2160) बोतल हीट प्रिमियम विहस्की चंडीगढ डिस्टलरी द्वारा निर्मित शराब बरामद कर मौके से अभियुक्त इदरीश पुत्र शब्बू निवासी कस्बा राजपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर (2) अकबर अली पुत्र मसीत उल्ला  निवासी टांडा हुरमत नगर कस्बा व थाना बिलासपुर जिला रामपुर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गणो द्वारा उक्त शराब को जिप्सम प्लास्टर के नाम का फर्जी कूटरचित बिल तैयार कर धोखाधडी करके जिप्सम के स्थान पर अग्रेजी अवैध शराब अवैध रुप से परिवहन की जा रही थी। जिसके संबध मे थाना हाजा पर मु0 अ0 सं0  0075/2020 धारा  420,467,468,471,482 भादवि  व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत हुआ है। उक्त बरामद अग्रेजी शराब होली पर्व के अवसर पर खपत के लिये ले जायी जा रही थी।

अभियुक्तगण ने पुछताछ के दौरान बताया कि बरामद अवैध शराब अंबाला (हरियाणा) से लाये हैं गाडी में जिप्सम पलास्टर की फर्जी बिल्टी रोड चैकिंग के दौरान दिखा देते थे, शराब का बिलासपुर से उत्तराखण्ड के समीपवर्ती स्थान व बरेली जिले के लगने वाले समीपवर्ती स्थानो पर तथा रामपुर में दिगर स्थानो पर सप्लाई करने का प्लान था परन्तु पुलिस द्वारा पकड लिये गये। बरामद अवैध अग्रेजी शराब पंजाब चण्डीगंढ से निर्मित जो अरूणाचल प्रदेश में बिक्री के लिये थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट थाना बिलासपुर ,रेहान खांन निरीक्षक सर्विलांस ,राजीव चौधरी प्रभारी एसओजी टीम ,उ0 नि0 पंकज चौधरी एसओजी टीम, उ0नि0 मदनपाल सिंह थाना बिलासपुर ,हे0 कां0 136 मुस्तकीम अहमद ,हे0 कां0 17 दिनेश सिंह , कां0 1413 मौ0 अजीम , कां0 1336 देवेन्द्र सिंह , कां0 1597 रोहित सिद्दू , कां0 1604 नितेश , कां0 511 गौरव चाहल, कां0 1304 अब्दूल , कां0 1716 राहुल मलिक , कां0 56 नितिन कुमार , कां0 192 लोकेन्द्र , कां0 937 रोहित यादव , कां0 421 संतोष कुमार ,कां0 1337 संजीव कुमार  आदि शामिल रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *