गरीब मजदूरों के सहयोग में भीरा के रोट्रेक्ट क्लब ने बढ़ाए हाथ, बाटा राशन
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन जारी है। ऐसी स्थिति में सबसे अधिक परेशानी गरीब दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है। कुछ ग्रमीण इलाकों में ऐसी भी महिलाएं है जो निराश्रित हैं।कुछ ऐसे भी हैं जो भीख मांगते है, अंधे और विधवा भी हैं। जो कुछ उनके पास था जब से लॉक डाउन हुआ है वह उसका इस्तेमाल कर चुके। अब उनके पास खाने के लिए राशन भी समाप्त होने की कगार पर है। ऐसे गरीब व मजदूरों की जानकारी भीरा रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष राहुल खन्ना को फोन से मुकेश पॉल ने दी।
बताया गया कि कुछ निराश्रित महिलाओं और गरीबों के चूल्हे कल से नही जले और वे भूखे हैं। इस पर अध्यक्ष ने रोट्रेक्ट क्लब भीरा के सदस्यों से अपने अपने घरों से राशन की व्यवस्था की जिसमे उपाध्यक्ष अमित पाल, सचिव हाकिम अली, उप सचिव जीत मिश्रा, सदस्य अंजली दिवाकर, शाहिद, अनामिका राठौर तथा भीरा व्यवसायी विजेंद्र जैन, नवल मित्तल ,भाजपा सूचना प्रचार प्रसार प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह रॉय, भवानीपुर के सुबोध ने आटा, चावल, दाल व सब्जी की तत्काल व्यवस्था की और इधर क्लब के अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष से लिखित अनुमति लेकर लॉक डाउन का पालन करते हुए पहुंचे दीदारु टांडा, गडरियन पुर्वा, टापरपुरवा गांव में जहा पर क्लब ने जरूरतमंदों लज्जा देवी, छोटे, कस्तूरी, सत्यपाल सिंह, उषा देवी, सुनीता देवी, मुख लाल, रूपवती, राम नरेश व अन्य को राशन के पैकेट दिए और भारत व राज्य सरकार द्वारा जनहित में कोरोना वायरस से बचाव का संदेश दिया।