कोरोना का कहर मरने वालो की संख्या पहुची 10, अब तक मिले 557 मरीज़ पाजिटिव
आफताब फारुकी
नई दिल्ली. कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अबतक देश में 557 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल है। महाराष्ट्र में अब तक 107 और केरल में 95 केस सामने आए हैं। कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। 135 करोड़ लोगों का देश को लॉकडाउन किया जा रहा है। 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई के एक अस्पताल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रहने वाले कोरोना वायरस संक्रमित 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत बीते सोमवार को हो गई। कस्तूरबा गांधी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 101 पहुंच गई है। इनमें से तीन नए मामले पुणे और एक सतारा में सामने आए हैं। देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही दर्ज किए गए हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मणिपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पूरे राज्य में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 23 वर्षीय युवती ब्रिटेन से मणिपुर लौटी थी। मणिपुर के साथ ही पूर्वोत्तर में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का ये पहला मामला है। इसके साथ ही पूरे देश में वायरस के संक्रमण के मामले तकरीबन 500 हो गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से बताया है कि अब तक 492 मामले दर्ज किया गए हैं, इनमें से 446 सक्रिय मामले हैं।