दिल्ली – कोरोना वायरस के मिले अबतक 97 मामले, स्टेडियम बना क्वारटीन सेंटर
आफताब फारुकी
नई दिल्ली। कोरोना का कहर देश में कम होने का नाम नही ले रहा है. आज दिल्ली में अचानक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या से दो दर्जन से अधिक का इजाफा हो गया है. आजतक के समाचार के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 25 ताज़ा मामले सामने आने के बाद यहां कुल आंकड़ा अब 97 तक पहुंच चुका है। संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा होने के बाद प्रदेश सरकार ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को कोरोना वायरस क्वारंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया है।
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और कहा है कि तुरंत प्रभाव से संक्रमित मरीज़ों को अलग रख कर उनका इलाज करने के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का किया जाएगा।