बैठक में बच्चों को स्कूल भेजने पर दिया गया जोर
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। कस्बे में एसएमसी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों के परिजनों से रोजाना स्कूल भेजे जाने के लिये प्रोत्साहित करना था। समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर बच्चे पढ़ेंगे नही तो आगे कैसे बढ़ेंगे। इस दौरान समिति के सदस्यों की बातों पर अभिभावकों ने अपना समर्थन दर्ज किया।
भीरा के वार्ड नम्बर दस में स्थित प्राथमिक विद्यालय सैकेंड में वार्षिकोत्सव एवं विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद रहे। प्रधानाचार्या राधा मिश्रा ने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्या राधा मिश्रा के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बैठक में शिक्षामित्र शगुफ्ता आजमी, अतुल गुप्ता, पप्पू व सागर सहित छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहें।