आबकारी इस्पेक्टर ने होली पर शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। होली पर्व पर शान्ति व्यवस्था में कोई अड़चन न पड़ सके इसको लेकर शराब की दुकानों को पूरी तरह बंद रखा जाता है। बंदी के बावजूद भी कोई दुकानदार शराब की बिक्री न करा सके इसको लेकर आबकारी इस्पेक्टर गिरीश कुमार ने पलिया स्थित शराब व बियर की दुकानों पर औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्हें सभी दुकाने पूरी तरह से बंद मिलीं।
उधर शराब की दुकानों के बंद होने पर शराबी दुकान के आगे भटकते रहे। जानकारी देते हुए आबकारी इस्पेक्टर गिरीश कुमार ने बताया कि विशेष परिवर्तन अभियान के अंतर्गत डीएम के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के साथ उन्होंने होली त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब की दुकानों की सघन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान उन्हें शराब की सभी दुकानें पूर्णतया बंद मिलीं। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ