बिल्थरारोड (बलिया) – गरीबो को तकसीम हुआ खाने का पैकेट
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया) कोरोना वायरस को लेकिन पूरे देश व प्रदेश में 21 दिन के लाँक डाऊन के बाद गरीब असहाय लोगों भूखमरी के शिकार न होना पड़े। इस लिए ग्राम पंचायत तुर्तीपार अटवा गाँव निवासी युवा समाज सेवी बिजली विभाग में मीटर रीडर पद पर कार्यरत राम भजन राजभर के सौजन्य से झुग्गी झोपड़ी सड़क पर चलने वाले राहगीर रेल पटरी पर चले राहगीरों को पूड़ी सब्जी का लंच पैकेट बटवाया गय।
इस मौके पर प्रशासन की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार की एमरजेंसी सेवा डायल 112 PRV 3060 के सहयोग से का. रमेश कुमार सिंह व चा. चंद्र प्रताप सिंह विसेन के हाथों द्वारा रामभजन राजभर की पूरी टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर में रह रहे गरीबों को खाना का पैकेट व सील पानी का बोतल दिया।
इस तरह डीएवी ढाला होते हुए अखोप नहर होते हुए बिल्थरा मधुबन मार्ग व मऊ बार्डर तक पहुंचे दूर दराज से पैदल चलकर अपने घर जा रहे लोगों को खाने का पैकेट विभिन्न जगहों पर वितरण किया गया। इस मौके पर भारत मुक्ति मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष रविन्दर राजभर हरि नारायण राजभर सोनू राजभर हरिन्द्र राजभर सोभा राजभर लोग मौजूद रहे