बिना किसी जांच के कानपुर में फंसे बाहरी लोगो को उनके घर भेजने के लिए चालू की गई निशुल्क बस सेवा
मोहम्मद कुमैल
कानपुर। कानपुर झकरकटी बस अड्डे में चालू की गई बस सेवाएं कुछ शहरों के लिए भेजी जा रही है। ये बस सेवा कानपुर में फंसे बाहरी मजदूरों को उनके गंतव्य तक भेजने की एक कवायद के तौर पर जारी है। मगर इसमें भी प्रशासनिक लापरवाही दिखाई दे रही है। सभी लोगो को बिना किसी जाँच के ही शहर के बाहर भेजा जा रहा है। ऐसे में जिस जिस शहर अथवा गाव में ये लोग पहुच रहे है वह भी खतरे में आता जा रहा है।
इस तरीके से एक तरफ जहां निःशुल्क बस सेवा चालू कर लॉक डाउन में फंसे लोगों को राहत मिल रही वहीं दूसरी तरफ चिंता का विषय भी बन गया। आपको बता दे यात्रियों को बिना कोरोना टेस्ट किये ही लॉक डाउन में फंसे गैर जनपदों के यात्रियों को घर तो भेजा जा रहा है, लेकिन उनका मेडिकल चेकअप केवल एक दिखावा सा प्रतीत हो रहा है। क्योंकि जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है, खानापूर्ति इसलिए प्रतीत हो रहा है कि 45 बसों से यात्रियों को भेजा गया तो सिर्फ लगभग 45 लोगो को ही ज़ुखाम बुखार खांसी की दवा देना खाना पूर्ति नही तो और क्या है ? अब सवाल ये उठता है कि आखिर क्यूं बिना जांच के यात्रियों को उनके घर भेजा जा रहा है।