गाजीपुर – लॉक डाउन में गरीबो की मदद को बढ़ा हाथ, गरीबो के तकसीम हुआ राशन
शाहनवाज़ अहमद
गाजीपुर. लॉक डाउन की स्थिति में गरीबो के दो वक्त की रोटी के खातिर परेशानी उठानी पड़ रही है। इस दौरान समाज के लोग सम्भ्रांत नागरिको और जिम्मेदारो ने भी अपनी ज़िम्मेदारी उठाना शुरू कर दिया है और गरीबो के बीच उनकी दैनिक ज़रुरतो की सामग्री तकसीम करना शुरू कर डाला है।
इस दौरान आज गाजीपुर जनपद के युसुफपुर मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में गरीबो व बेबसों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे बबलू पुत्र स्व मंसूर अली ने क्षेत्र में राशन का वितरण किया। इस दौरान ग्राम सभा टड़वा व हाटा मे लगभग 40 से 50 घरो को दाल, चावल, आटा, सरसो तेल, नमक इत्यादि खाने का समाग्री का वितरण किया। इस दौरान एस।डी।एम। मोहम्मदाबाद राजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार मोहम्मदाबाद श्रीधर चौरासिया, नायब तहसीलदार दीपक सिंह व तहसीलकर्मी जग्गू व लेखापाल अडुरेंन्द्र कुमार उपस्थित थे।
इस दौरान समाजसेवी बब्लू ने कहा कि यह कार्य लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके की यह ज़िम्मेदारी है कि सभी लोग अपने भरसक पूरा प्रयास करे कि कोई भूखा न सोने पाए। अनाज वितरण में से मंसूर अंसारी, रिशु, द बजाज हिन्द का मुख्य योगदान रहा।