डोर टू डोर जाकर पुलिस कर रही लोगों से घरों में रहने की अपील।
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। कोरोना वायरस के प्रति भीरा पुलिस प्रशासन खासा अलर्ट नजर आ रहा है। भीरा थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह लगातार पुलिस बल के साथ कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में बाहर से अपने गांवों में पहुंच रहे व्यक्तियों पर भी पुलिस द्वारा पूरी निगरानी रखी जा रही है।
स्कूल परिसरों व पंचायत भवनों में बाहर से आए व्यक्तियों के लिए क्वॉरेंटाइन की पूरी व्यवस्था की गई है, 14 दिनों तक बाहर से आए व्यक्तियों को उन्हीं भवनों में रखा जाएगा, जहां उनके खाने-पीने से लेकर आराम करने की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जानकारी देते हुए भीरा थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन अलर्ट है।
उन्होंने बताया कि बाहर से आए लोगों पर पूरी निगरानी रखने के साथ गांवों में डोर टू डोर जाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। वहीं भीरा स्थित वन बीट हॉस्पिटल में जांच के लिए थर्मल स्कैनर गन मौजूद है जो कि लोगों के टेंपरेचर की जांच कर रही है।