होली मिलन समारोह स्थगित, एयरपोर्ट पर यात्रियों को किया जागरूक
तारिक खान
कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आठ मार्च को होने वाला होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री के ट्वीट से मिले निर्देश के बाद मंत्री ने ट्वीट के जरिए कार्यक्रम स्थगित करने की जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि इसके प्रति घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतें। वहीं, प्रयागराज एयरपोर्ट पर गुरुवार को यात्रियों को कोरोना के रोकथाम व बचाव के प्रति जागरूक किया गया। कोरोना के रोकथाम और बचाव की सूचना सामग्री बांटी गई। इस मौके पर सीएमओ, एडीएम सिटी एयरपोर्ट के निदेशक मौजूद रहे।
प्रयागराज से पुणे के लिए फ्लाइट सेवा शुरू, पहले दिन 95 यात्री गए पुणे
अब प्रयागराज और आसपास जिलों के लोगों के लिए एक और राह आसान हो गई। यहां से पुणे की यात्रा भी सुगम हो गई। गुरुवार से पुणे के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई। सुबह लगभग 9:20 बजे प्रदेश सरकार के नागरिक एंव उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इसका शुभारम्भ किया। उन्होंने फ्लाइट के पहले यात्री को बोर्डिंग पास देकर इसकी शुरुआत की। पहले दिन पुणे के लिए 95 यात्री गए। यह फ्लाइट 11:50 बजे पुणे पहुंची। दोपहर लगभग ढाई बजे पुणे से प्रयागराज पहुंची। आधे घंटे बाद यहां से बेंगलुरू के लिए रवाना हो गई।