कोरोना वायरस का क़हर जारी, लगभग 5 हज़ार लोगो की हुई मौत
तारिक़ खान
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का क़हर जारी है और इस ख़तरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 4 हज़ार 979 हो गयी है।
कोरोना अब तक दुनिया के 127 देशों में फैल चुका है। इटली में एक दिन में 189 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1016 से बढ़ गयी है। दक्षिणी कोरिया में 67, स्पेन में 86, अमरीका में 41, जापान में 19, ब्रिटेन में 10 और अफ़ग़ानिस्तान में 1 व्यक्ति इस ख़तरनाक वायरस से जान की बाज़ी हार चुके हैं।
उधर सऊदी अधिकारियों ने रेज़िडेंस परमिट वालों को 72 घंटे में देश लौटने का निर्देश दिया है।
फ़िलिपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए राजधानी मनीला का लॉक डॉऊन किया जा रहा है। नेपाली सरकार ने माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों के लिए 30 अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया है।
अमरीका में मैरीलैंड और ओहायो राज्यों ने कोरोना वायरस की महामारी की रोकथम के लिए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। उधर पाकिस्तान में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 22 हो गयी है।