इदलिब पर फिर रूसी और तुर्क राष्ट्रपति के बीच हुई वार्ता
आदिल अहमद
रूस और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों ने सीरिया के इदलिब प्रांत की स्थिति के बारे में विचार विमर्श किया।
रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय से जारी होने वाले बयान के अनुसार राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन और तुर्क राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान के बीच होने वाली वार्ता में इदलिब में युद्ध विराम की स्थिति की समीक्षा की गयी।
बयान में कहा गया है कि पुतीन और अर्दोग़ान ने इदलिब के कम तनाव वाले क़रार दिए क्षेत्र में संकट की तीव्रता में कभी पर भी संतोष व्यक्त किया है। बयान के अनुसार रूस और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों ने 5 मार्च को होने वाले द्विपक्षीय समझौते पर अमल करने के बारे में भी एक दूसरे से बातचीत की है।
ज्ञात रहे कि 5 मार्च को तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान और रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन के बीच तीन घंटे तक वार्ता के बाद इदलिब में संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।
सीरिया की सेना ने 24 जनवरी को इदलिब को स्वतंत्र कराने के लिए आप्रेशन शुरु किया था जिसके बाद तुर्की का समर्थन प्राप्त आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही आरंभ हो गयी जिसके बाद तुर्की ने इस अभियान का विरोध किया और सीरिया के कई इलाक़ों पर क़ब्ज़ा करके आतंकवादियों की मदद करने लगा।
9 वर्षों के दौरान, सीरिया में युद्ध के दौरान बहुत से स्कूलों, अस्पतालों को तबाह कर दिया गया और बहुत से घराने बिखर गये।