रंगभरी के पावन पर्व पर गोपीगंज नगर स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर, भदोही / गोपीगंज। नगर से बड़ी संख्या में भक्तजनों ने बाबा भोलेनाथ के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं भभूत भोलेनाथ को गुलाल अर्पित करते हुए होली के पर्व की शुरुआत की पूरे परिसर को बेहतरीन ढंग से सजाया गया भगवान भोलेनाथ का दिव्य प्रसाद ठंडाई का वितरण किया जिसका आनंद महिलाओ ने भी उठाया हनुमानगढ़ी सेवा समिति के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं ने 4 दिनों के अथक परिश्रम से परिषद को सजाने में भरपूर सहयोग किया भगवान भोलेनाथ का भांग से बना हुआ दिव्य स्वरूप लोगों मे आकर्षण करते हुए अचंभित भी था
बेहतरीन लाइटिंग के लिए सनी गुप्ता को एवं भोलेनाथ के दिव्य रूप को बनाने के लिए बसंत मोदनवाल को समिति की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया, समिति के अध्यक्ष आदरणीय प्रहलाद दास गुप्ता,कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता,सचिव ईश्वरलाल बनवाल,उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सोहन लाल साहू, गोविंद गुप्ता,मनोज जायसवाल, समिति के प्रबंधक विजय साहू ने बताया कि भोलेनाथ के स्वरूप के लिये पांच किलो भांग व काजु बादाम व भस्म का इस्तेमाल किया गया था।