लॉकडाउन में याद आ रहा है लूडो और कैरम, बिक्री बढ़ी
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी. हमारा देश जब जनता कर्फ्यू से जूझ रहा है तो एक ऐसा वर्ग है जो अपने पुराने दिनों को याद कर रहा है। पलिया कलां के मोहल्ला रंगरेजान में किराने की दुकान चलाने वाले अनुज नाग बताते हैं कि वह पिछले तीन-चार दिनों में सौ से अधिक लूडो बेच चुके हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के चलते लोगों से घरों में रहने की अपील की है। लोग भी अपने समय का भरपूर फायदा उठा रहे हैं वह अपने पुराने दिनों को याद कर फिर से लूडो और कैरम अपने परिवारजनों के साथ बैठकर खेल रहे हैं।
लोग भी अपने समय का सदुपयोग परिवार के साथ लूडो , सांप सीढ़ी और कैरम खेल कर बिता रहे हैं। परिवार के मुखिया भी बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के चलते जमकर लूडो खरीद रहे हैं।