नगर पालिका कार्यालय में ही जंग खा रहें है मोबाइल शौचालय, समाजसेवी आलोक मिश्रा ने लिखा उच्चाधिकारियों को पत्र
फारुख हुसैन
पलिया कला खीरी पलिया नगर पालिका प्रशासन इन दिनों अपने खरीदें उपकरणों का ही लाभ नहीं ले पा रहा है वह महीनों से खुले में जंग खा रहे हैं। आपको बता दें कि लाखों रुपए खर्च कर मोबाइल शौचालय खरीदे गए थे इनका उद्देश्य था कि जिन स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है वहां वैकल्पिक व्यवस्था करा कर उपयोग में लाया जाए लेकिन नगर पालिका परिषद पलिया के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारियों की उदासीनता के चलते इन योजनाओं को मूर्त रूप ना देकर लाखों खर्चा होने के बावजूद खुले में शौच जाने को लोग विवश दिखाई दे रहे हैं। पलिया में एक मात्र सुलभ शौचालय को उपजिलाधिकारी और सीओ के प्रयास के बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका है।
दुधवा नेशनल पार्क के चलते तमाम पर्यटक पलिया शहर का रूख करते हैं जिसे ध्यान में रखकर नगर पालिका पलिया द्वारा मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की गई थी लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दो मोबाइल शौचालय का उपयोग ना होकर वह नगरपालिका प्रांगण में ही डंप पड़े हुए हैं। जबकि इन दिनों सफाई व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता पर विशेष अपील की हुई है। आपको बता दें कि समाजसेवी आलोक मिश्रा ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर यह अवगत कराया है कि पालिका प्रशासन के द्वारा मोबाइल शौचालय सहित कई ऐसे उपकरण है जो खरीदें तो गये है लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते उनका उचित इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने यह अपील की है कि जो उपकरण लापरवाही बस धूल खा रहे हैं उनका उपयोग जनता के लिए खोला जाना चाहिए।