भाजपा नेता जया प्रदा के खिलाफ जारी हुआ गैर ज़मानती वारंट
हर्मेश भाटिया
रामपुर: दिग्गज अभिनेत्री और भाजपा नेता जयाप्रदा के खिलाफ रामपुर की एक अदालत ने 2019 के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसकी अगली सुनवाई 20 अप्रैल को है। सुनवाई के दौरान जयाप्रदा गैर हाजिर रहने पर कोर्ट ने वारंट जारी किया। बताते चले कि लोकसभा चुनाव में रामपुर संसदीय सीट से बीजेपी की प्रत्याशी जयाप्रदा थीं। उसी दौरान उनपर आदर्श आचार संहिता का केस दर्ज हुआ था।
पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान रैलियों में बयानबाजी के चलते कई बार समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और जयाप्रदा के बीच तीखी टिप्पणी हुई थी। गौरतलब है कि आजम खान और जया प्रदा के बीच टीका टिप्पणी की घटना कई बार हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के दौरान ही आजम खान ने जया प्रदा पर जमकर निशाना साधा था। उस दौरान सांसद आजम खान ने अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी (BJP) नेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) की तरफ आपत्तिजनक इशारा करते हुए कहा था कि अश्लीलता को सम्मान देने वाला समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता।