जिलापूर्ति विभाग पूर्ति विभाग का छापा, अवैध सिलेंडर व रिफलिंग मशीन बरामद
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। शहर में जिलापूर्ति जिलापूर्ति विभाग पूर्ति विभाग का छापा, अवैध सिलेंडर व रिफलिंग मशीन बरामद की ओर से सोमवार की शाम को अवैध रिफलिंग व होटलों पर उपयोग हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर के खिलाफ कई स्थानो पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी। जिलापूर्ति विभाग के औचक निरीक्षण में रेस्टूरेंट व एक होटल में जहां घरेलू गैस उपयोग करते हुए मिला है। वहीं जिलापूर्ति विभाग के इस छापेमारी में भदोही शहर के अहमदगंज गजिया में दो स्थानो पर अवैध रिफलिंग करने वालों के यहां छापेमारी की गई है। जहां से भारी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर व रिफलिंग मशीन बरामद हुई है।
अचानक सोमवार की शाम जिलापूर्ति अधिकारी अमित कुमार व एआरओ अनिल कुमार ने टीम के साथ भदोही शहर धमक पड़े। जांच के दौरान स्टेशन रोड स्थित एक बड़े होटल में जहां कामर्शियल गैस के बजाय घरेलू गैस सिलेंडर मिला है तो वहीं स्टेशन रोड के ही एक रेस्टूरेंट पर घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग होता पाया गया। इस सम्बन्ध में जिलापूर्ति अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि औचक निरीक्षण में भारी मात्रा में रसोई गैस सिलेंडर व रिफलिंग मशीन बरामद हुआ है। जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चले कि अवैध रिफलिंग सहित घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर जिलापूर्ति विभाग की अब तक की यह बड़ी कार्रवाई बतायी जा रही है। औचक निरीक्षण व छापेमारी से अवैध रिफलिंग कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। अधिकतर दुकानदार सटर डाउन कर खिसकते देखे गए।