एसडीएम ने कराई बाहर से आए यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था
वरुण जैन
स्वार। लोक डाउन के चलते जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए ठहरने व उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। उपजिलाधिकारी के अनुसार फिलहाल 25 बेड तैयार किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर इस व्यवस्था को आगे भी बढ़ाया जाएगा।
शासन के निर्देशानुसार लॉक डॉन को प्रभावी बनाए रखने के लिए बाहर से आए यात्रियों के रहने व खाने पीने की व्यवस्था का जिम्मा स्थानीय अधिकारियों को सौंपा गया है। जिसके चलते उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने स्वार के गर्ल्स इंटर कॉलेज में 25 लोगों के रुकने की भरपूर व्यवस्था कराई है। जहां पर यात्रियों को रहने व खाने-पीने की समुचित व्यवस्था का इंतजाम स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया है। उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि फिलहाल 25 वार्डों की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ी तो इस व्यवस्था को और भी आगे बढ़ाया जाएगा।