समाजसेवी अधिवक्ता आर.के. पाण्डेय ने मध्य प्रदेश में विधिक सहायता का उठाया बीड़ा
तारिक खान
प्रयागराज/ इलाहाबाद हाई कोर्ट, प्रयागराज के समाजसेवी अधिवक्ता आर.के. पाण्डेय ने भ्रष्टाचार व अन्याय के विरुद्ध अब मध्य प्रदेश में भी विधिक सेवा का बीड़ा उठाया है जिसके तहत वह मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जबलपुर बेंच व जिला न्यायालय भोपाल में विधिक पैरवी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के तहत भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान व राष्ट्रहित में सामाजिक कार्य की जोरदार मुहिम चलाने वाले आर.के. पाण्डेय एडवोकेट ने महर्षि शिक्षा संस्थान द्वारा पूरे देश मे संचालित महर्षि विद्या मंदिर विद्यालयों के चेयरमैन व प्रबन्धक गिरीश चन्द्र वर्मा व उनकी संस्था के विरुद्ध विधिक पैरवी हेतु मा0 न्यायालय प्रथम अति. न्यायाधीश भोपाल में व्यवहार प्रकरण क्र. 37-बी/2017 व न्यायालय न्यायिक दंडाधिकारी भोपाल में प्र.क्र. आर.सी.टी. 7237/13 में 04 मार्च 2020 को उपस्थित हुए जबकि इसके पूर्व से वह इसी संस्थान के विरुद्ध म.प्र. हाई कोर्ट जबलपुर में एक सर्विस रिट में पैरवी कर रहे हैं व जनपद न्यायालय जबलपुर में भी पैरवी कर रहे हैं। इस बाबत मीडिया से बात करते हुए आर.के. पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि पूरे भारत देश मे जहां भी भ्रष्टाचार व अन्याय के विरुद्ध न्याय दिलाने की बात होगी वह अवश्य ही पीड़ित पक्षकार के हक में न्याय हेतु खड़े मिलेंगे।
बता दें कि इसके पूर्व यही आर.के. पाण्डेय एडवोकेट महर्षि शिक्षा संस्थान, महर्षि विद्या मंदिर विद्यालयों व इसके चेयरमैन व प्रबन्धक गिरीश चन्द्र वर्मा के भ्रष्टाचार व अवैध क्रिया कलापों का पर्दाफाश कर चुके हैं।