बार्डर क्रास करने वाले नेपालियों पर स्वास्थ्य टीम की विशेष नजर
फारुख हुसैन
पलिया-खीरी। कोरोना वायरस के लगातार मिल रहे संदिग्ध मामलों को लेकर भारत नेपाल के गौरीफंटा बार्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बार्डर पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी नेपाल से भारत आने वाले नागरिकों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारियां देते हुए उससे बचाव के उपाय बताने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी दोनों देशों के नागरिकों में वायरस से सम्बंधित पर्चे बांटते हुए सावधानियों के बरतने की टिप्स दे रहे हैं।
चीन से शुरु हुए कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हड़कम्प मचा हुआ है। भारत नेपाल के गौरीफंटा बार्डर पर भी वायरस को लेकर हाई अलर्ट है। वायरस को लेकर बार्डर पर पुलिस, एसएसबी लगातार गांवों के ग्रामीणों से लेकर बार्डर क्रास करने वाले नागरिकों को जागरुक व सतर्क रहने की लगातार अपील कर रही है। बार्डर पर लगी स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व अवधेश गुप्ता कर रहे हैं। इस दौरान बार्डर क्रास करने वाले खास कर नेपाली नागरिकों को रोककर उनसे उनके घर के आस पास बाहर की यात्रा करके वापस आये व्यक्ति के बारे में जानकारी भी हासिल की जा रही है। जानकारियों के अलावा वायरस से सम्बंधित बचाव के बारे में बताने का कार्य किया जा रहा है।