कैयरमऊ में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव, प्रधान ने किया जागरूक
प्रदीप दुबे विक्की
औराई,भदोही। औराई क्षेत्र के कैयरमऊ में गुरूवार को कोरोना वायरस तथा अन्य किसी भी प्रकार के बीमारी न गांव मे न आये इसके बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। ग्राम प्रधान ने गाँव के लोगो को साफ सफाई के बारे में बताया कि हर 2 घंटे पर खाना खाने से पहले और शौच के बाद कम से कम 20 सेकण्ड तक साबुन पानी से अपने हाथ आप स्वयं धोएं और परिवार के हर सदस्य का भी जरूर धूलवाऐं।
अपने घर मे रहे व माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के अपील के बारे में बताया कि आप स्वयं अपने परिवार तथा देश कि सुरक्षा के लिए अपने ही घर मे रहे जिससे कोरोना जैसे माहामारी पर बिजय मिले।प्रधान ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने का भी कार्य कई दिनो से कर रहे है और साथ ही साथ गांव वालों से अपिल कर रहे हैं कि जो लोग बाहर से यानि दूसरे शहर से गांव मे ये परदेशी बाबू आ रहे है उनकी तुरन्त जाँच कराये। यदि रिपोर्ट निगेटिव है तो भी कम से कम अपने ही घर पर उन्हे 15 दिन तक अलग एक कमरे मे ही रखा जाय। बचाव ही सुरक्षा है इस बात के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्य में अरविंद कुमार, आनंद कुमार अंकित कुमार, अमित कुमार, अवनीश कुमार आदि ने सहयोग किया।