कोरोना के कहर से इटली में मौतों का आया सैलाब, 24 घंटो में हुई 683 लोगो की मौत, अब तक इटली में मरने वालो की कुल संख्या पहुची 7503
तारिक खान
डेस्क। कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में इटली में 683 लोगों की जान गई है और 5,210 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार की तुलना में मरने वालों की यह संख्या कुछ कम है। मंगलवार को इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से 743 मौतें हुई थीं। इटली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 7,503 पहुंच गई है।
हर दिन की मौत और नए संक्रमण का आँकड़ा डेली प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इटली के हेड ऑफ सिविल प्रोटेक्शन एंजल बोर्रेली देते थे लेकिन बुधवार को उन्हें भी हल्का बुखार था इसलिए नहीं आए। इटली और स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों की संख्या जोड़ दें तो यह 10 हज़ार 937 हो जाती है। पिछले 24 घंटे में स्पेन में भी 738 लोगों की मौत हुई है।