जिलाधिकारी के आदेशों की उड़ाई ग्राम प्रधान ने उड़ाई धज्जियां
वरुण जैन
सैदनगर। रामपुर में सत्ता बदली निजाम भी बदला लेकिन ग्राम पंचायत सिगन खेड़ा के हालात नहीं बदले ग्राम सिगनखेड़ा में योगी सरकार की नसीहत को ठेंगा दिखाया जा रहा है. योगी सरकार भले ही कितनी भी सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए बोल दे पर ग्राम प्रधान करेंगे अपनी मनमानी ताजा मामला है ग्राम पंचायत सिगनखेड़ा के माजरा खरकपुर कि किस तरह नाली का पानी सड़कों पर उतर रहा है जिससे कि गांव के कुछ लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी बा बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है
कुछ दिन पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने ग्राम पंचायत सिगनखेड़ा के सभी गांवों का निरीक्षण किया था जिससे कि काफी अधिक गंदगी व अधूरा काम मिला जिससे उन्होंने काफी नाराजगी जताई व कार्यवाही करने के आदेश दिए थे लेकिन ग्राम प्रधान ने ज्वाइन मजिस्ट्रेट के आदेशों को ताक पर रखते हुए अनसुना कर दिया देखने वाली बात यह है कि योगी सरकार में स्वस्थ भारत स्वस्थ अभियान के तहत गांव गांव में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दी थी लेकिन उसका ग्राम प्रधानों पर कोई असर नहीं है
देखने वाली बात यह है कि इस गंदगी को देखकर ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई होगी या नहीं डीपीरओ देवेंद्र कुमार से बात जानकारी ली तब उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान ग्राम सचिव को निर्देशित कर दिया गया है। अगर यह सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं देंगे तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी