क्षेत्राधिकारी लोनी सर्किल में किसी को भी परेशान नही रहने देंगे, तीनों थानों ने दिखाई दरियादिली वितरित की राहत सामग्री
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। जनपद पुलिस का मानवीय चेहरा लगातार सामने आ रहा है। एक तरफ जहां लोग पुलिस की लॉक डाउन में मारपीट की वीडियो वायरल कर रहे है।वही दूसरीं और पुलिस लोगो को घर-घर राहत सामग्री ( राशन) व पका हुआ भोजन वितरित कर रही है। रविवार को सुबह सीओ राजकुमार पांडेय के निर्देश पर लोनी ,ट्रोनिका सिटी ,लोनी बॉर्डर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में चौकी प्रभारियों ने टीम के साथ क्षेत्र में जरूरतमंदों को राहत सामग्री (राशन) व पका हुआ भोजन घर घर जाकर वितरित किया।
सीओ राजकुमार पांडेय का कहना है कि लॉक डाउन में जनता पुलिस प्रशासन को सहयोग करे और अपने अपने घरो में रहे ,अनावश्यक बाहर न निकले ,आपातकाल स्थिति में भीड़ से बचे और मास्क लगाकर निकले । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी को भूखे नही सोने दिया जाएगा। उनके द्वारा खाने के पैकेट की भी व्यवस्था की गई है। जो समय समय पर वितरित किया जा रहा है और जिन परिवारों में खाना नही बन पा रहा है ,पुलिस चिन्हित कर उन्हें राहत सामग्री आटा ,चीनी ,दाल ,नमक आदि जरूरत का सामान मुहैया पहुँचा रही है।