बाइक से घर जाते समय वकील को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। पलिया से सम्पूर्णानगर होते हुए अपने घर खजुरिया बाइक से जाते समय बीच रास्ते में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक वकील गम्भीर रुप से घायल हो गये। गम्भीर घायल को इलाज के लिये हास्पिटल में लाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
सम्पूर्णानगर के खजुरिया निवासी राहुल तिवारी(30) पुत्र विनय तिवारी पलिया तहसील में पिछले करीब छह सालों से वकालत कर रहे थे। वह बाइक के रोजाना अपने घर से पलिया तहसील आते जाते थे। रोजाना की तरह बुधवार की शाम राहुल अपने घर लौट रहे थे तभी मुरारखेड़ा के पास उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में राहुल तिवारी बुरी तरह से जख्मी हो गये। आनन फानन में उन्हें हास्पिटल में ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार न होने पर रेफर कर दिया गया।
देर रात को लखनऊ में इलाज के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया। अचानक हुई उनकी मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह घटना की सूचना बार एसोसिएशन को मिलते ही वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई। एसोसिएशन ने मृतक की आत्मा की शान्ति के लिये दो मीनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अफसर अली ने बताया कि राहुल तिवारी काफी सरल सुभाव के थे। अचानक उनकी मौत की सूचना से हम सभी दंग रह गये। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने दो दिनों के लिये सभी कार्यों को स्थगित कर दिया है। शुक्रवार को सभी मृतक की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिये उनके गांव जायेंगे।