आईसुलेशन वार्ड में हार्ट अटैक से हुई बुजुर्ग की मौत जिलाधिकारी ने जताया दुःख
आदिल अहमद
कानपुर सजेती थाना अंतर्गत बरीपाल गाँव के करीब 8लोगो को जमातियों से क्लोज कांटेक्ट के आधार पर जांच के लिए रामा डेंटल में आईसुलेशन वार्ड में शुक्रवार को रखा गया था जिसमे एक 60वर्षीय बुजुर्ग सुगर व् हार्ट के मरीज थे इन्ही मर्ज के कारण बुजुर्ग का शनिवार को देहांत हो गया
जिसपर जिलाधिकारी ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें बचाया नही जा सका
जिसके बाद जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कानपुर में 8 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है जिसमे से कुछ लोग हलीम प्रामरी स्कूल मस्ज़िद चमनगंज सुफा मस्ज़िद बाबूपुरवा ख़ैर मस्ज़िद मछरिया हुमायूँ मस्ज़िद कर्नलगंज के भी पॉजिटिव केस है जिसके चलते
इन सभी जगहों के पास के एक किलो मीटर के एरिया को सीज किया गया है सेनिटाइज किया जा रहा है
जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि जिन लोगो को आईसुलेशन के लिए सेंटर में रखा गया है उनको समय से भोजन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं और अगर समय पर उन्हें भोजन उपलब्ध नही कराया गया तो हम कड़ी कार्यवाही करेंगे