प्रयागराज में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव।।इंडोनेशिया से जमात में आया था युवक
तारिक़ खान
प्रयागराज।जिले में रविवार को पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ डॉ जीएस बाजपेई ने इसकी पुष्टि की। पॉजिटिव मरीज इंडोनेशिया से जमात में आया 33 वर्षीय युवक है। उसे कोटवा पीएचसी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
स्टेशन रोड स्थित अब्दुल्लाह मस्जिद से मंगलवार को मिले 37 लोगों में 11 लोगों का नमूना लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। इसमें 8 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। तीन लोगों की रिपोर्ट का कई दिनों से इंतजार था। रविवार रात एक रिपोर्ट और आई। इसमें विदेशी युवक को कोरोना पॉजिटिव बताया गया। संक्रमित विदेशी व्यक्ति इंडोनेशिया से जमात में आया था। रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ ने विदेशी संक्रमित युवक को क्वारंटीन स्थल महबूबा पैलेस से हटाकर कोटवा पीएचसी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिन दो लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है उन्हें भी एहतियातन वहां से हटा दिया गया है। इसके अलावा बाकी के बचे 26 लोगों की जांच भी कराई जाएगी। सोमवार को उनका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।