चिरोड़ी गांव में जमात से लौटे 29 लोगो को मदरसे में ही आइसोलेशन पर रखा
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। क्षेत्र के चिरौडी गांव में जमात से अपने घरों को लौटे करीब 3 दर्जन लोगों का प्रशासन की टीम ने डॉक्टरों को ले जाकर जांच कराई और सभी को मदरसे में ही आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि किसी मे भी कोरोना पॉजिटिव होने के संकेत नही मिले है। लोनी एसडीएम लगातार ऐसी सूचनाओं पर गम्भीर नजर आ रहे है।
गौरतलब है कि बीते फरवरी माह में दिल्ली कसाबपुरा ईदगाह में प्रत्येक साल की भांति जलसे का आयोजन किया गया था। जहां से विभिन्न स्थानों पर लोग जमात में निकलते है। उसी दौरान जमातों में चिरोड़ी गांव के दर्जनो लोग 4 महीने की जमात में निकले थे।अचानक कोरोना वायरस के मद्देनजर देश मे प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी।जो महामारी से देश को बचाने के लिये देश हित मे उठाया गया बड़ा निर्णय था।
अचानक लॉक डाउन में शामली के थाना भवन मस्जिद में फंसे करीब 25 जमात के लोग जो 4 महीने की जमात में गये थे हुए 28 मार्च को अपने घरों में लौट आये और कुछ लोग जो आजमगढ़ जमात में गये थे उनमें से 4 लोग 30 मार्च को लौटे थे। अचानक निजामुद्दीन मरकज के प्रकरण से प्रशासन में हड़कम्प मच गया और जमात से लौटे चिरोड़ी गांव के करीब 29 लोगो की जांच के लिये लोनी एसडीएम खालिद अंजुम के नेतृत्व में पुलिस व डाक्टर की टीम गांव में पहुंची और सभी लोगों की जांचकर उन्हें डाक्टर की निगरानी में गांव में स्थित मदरसे में ही आइसोलेशन में रख दिया।जहां सभी की जाँच की जा रही है।