अपर जिलाधिकारी ने राशन की कालाबाजारी की पुष्टि होने पर कोटा संचालक के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
गौरव जैन
रामपुर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने शहर के निसामुद्दीन मोहल्ला बेलदारान में संचालित राशन की दुकान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पाया कि 13.75 कुंटल गेहूं और 9.82 कुंटल चावल के उठान के बावजूद भी वितरण सुनिश्चित नहीं कराया गया है ।
अपर जिलाधिकारी ने राशन की कालाबाजारी की पुष्टि होने पर कोटा संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही कराई है। उन्होंने कहा कि आपदा के इस दौर में नियमानुसार राशन वितरण पूर्ण न कराया जाना अत्यंत आपत्तिजनक है ऐसे सभी मामलों को चिन्हित कराया जा रहा है जिनमें राशन की शत-प्रतिशत वितरण की कार्यवाही पूर्ण कराने में कोटा डीलर एवं पर्यवेक्षकों के स्तर से लापरवाही बरती गई है, ऐसे मामलों को चिन्हित करके कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।