राशन कम देने पर एडीएम ने राशन डीलर को भेजा जेल
गौरव जैन
रामपुर। राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में राशन विक्रेताओं का कोई भी ऐसा कृत्य बिल्कुल अक्षम्य होगा यदि कोई भी राशन विक्रेता कम अनाज देगा या जिस व्यक्ति से पैसा नहीं लिया जाना है जिसे शासन ने मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया है उनसे यदि पैसा लिया जाता है तो इसे बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा।
नोगामा ग्राम तहसील सदर एडीएम द्वारा औचक निरीक्षण करने पर पाया गया कि पर यूनिट एक किलोग्राम राशन कम दिया जा रहा है तत्काल पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए राशन डीलर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई तथा राशन डीलर को जेल भेजा गया। इसी प्रकार ग्राम खोज तहसील सदर में उप जिलाधिकारी सदर द्वारा तथा स्वार तहसील में उप जिलाधिकारी स्वार द्वारा कार्यवाही की गई है और प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराई गई है। किसी भी दशा में राशन वितरण में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी का जो निर्देश उसका शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा जो भी राशन विक्रेता गड़बड़ी करता मिलेगा उसे सीधे जेल जाना होगा। राष्ट्रीय आपदा में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही अक्षम्य होगी।