बिना स्क्रीनिंग के फरियादी हो या पुलिस कर्मी, थाने के अन्दर नही आएगा
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी. जिले के सभी थानों को स्क्रीनिंग मशीन मिल गई है। अब जो भी फरियादी थाने जाएगा उसकी गेट पर ही चेकिंग होगी। अगर उसका टेंपरेचर सही होगा, तभी उसे अंदर जाने दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की भी रोज चेकिंग होगी। सुरक्षा के लिहाज से या फैसला लिया गया है।
एसपी पूनम ने सभी थानेदारों को स्क्रीनिंग मशीन खरीदने का आदेश दिया था। सभी थानों में स्क्रीन मशीन आ गई हैं। इसके लिए एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है जो हर समय इस मशीन को लेकर थाने के गेट पर बैठेगा और जो भी फरियादी या पुलिसकर्मी थाने के अंदर आएगा उसकी चेकिंग होगी। चेकिंग में जिसका टेंपरेचर सही पाया जाएगा उसी को थाने के अंदर जाने दिया जाएगा।
सोमवार को एसपी पूनम ने गोला थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने अपराध रजिस्टर, मेष और थाने की साफ-सफाई देखी। इसके अलावा स्क्रीनिंग मशीन से पुलिसकर्मियों का टेंपरेचर भी नापा। एसपी ने गोला पुलिस को आदेश दिया कि रोज दिन में दो बार थाने और सीओ ऑफिस को सैनिटाइज करवाया जाए। सभी चौकियां भी सैनिटाइज हो। एसपी ने आदेश दिया कि अगर किसी पुलिसकर्मियों को कोई दिक्कत है तो वह अधिकारियों से संपर्क कर सकता है। एसपी ने कहा कि अगर किसी पुलिसकर्मी को खांसी बुखार जैसी दिक्कत है तो वह अपनी जांच करवा लें। पुलिस अधिकारियों ने अभी तक चार पुलिसकर्मियों की जांच कराई है। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।