बदमाशों ने छत पर खड़े युवक को मारी गोली, आरोपी हुआ गिरफ्तार
गोपाल जी
पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया हैं। घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत नून के चौराहा स्थित शीशा के सिपहर के पास की हैं, जहां पर लॉक डाउन के नियम का उलंघन कर दर्ज़नो लोगो का जमावड़ा लगाए हुए थे। इसी भीड़ को देखते हुए ड्यूटी पर लगे एनसीसी कैडेट भीड़ को हटाना के लोगो को बोला। इसी दौरान स्थानीय लोगो ने एनसीसी कैडेट से भिड़ गए और नोकझोक करने लगे।
इसी दौरान सोनू नामक अपराधी ने हवा में गोली फायरिंग कर दिया। जिस दौरान वहां एक मकान के छत पर खड़े 25 वर्षीय एक युवक सन्नी गुप्ता को गोली लग गयी। जिससे मौके पर भगदड़ मच गया। वही घटना की सूचना मिलने पर एएसपी मनीष कुमार, खाजेकलां थानाध्यक्ष मो सनोवर खान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए।
एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि नून के चौराहा स्थित शीशा के सिपहर के पास कुछ असामाजिक लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर जमावड़ा लागए हुए थे, भीड़ देख कर एनसीसी कैडेट सभी को अपने-अपने घर जाने को कहा। इसी दौरान भीड़ के समूह और एनसीसी कैडेट के बीच नोकझोक व झड़प करने लगे।
इसी दौरान सोनू नामक बदमाश ने हवाई फायरिंग कर दी। जिससे छत पर खड़े एक 24 वर्षीय युवक सन्नी गुप्ता को गोली लग गयी। जिससे वह मौके पर ही घायल हो गया। घायल को आननफानन में इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। वही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। बताया जा रहा है कि घायल युवक सन्नी गुप्ता टेंट का काम करता हैं और वह एक बच्चे का पिता भी है।