तेज़ी से बढ़ रहे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के पाजिटिव मरीज़
ज़मीर अशरफ
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेज़ी से इजाफा होता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 22 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले थे वहीं शुक्रवार केा इनकी संख्या बढ़कर 34 हो गई। गुरुवार को मेरठ और आगरा में 6, फिरोजाबाद में 4, जौनपुर और बस्ती में 2-2 और गाजियाबाद व गाजीपुर में 1-1 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए थे।
यूपी में कोरोना वायरस के कारण दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। बस्ती के युवक ने गोरखपुर में इसी बीमारी की वजह से दम तोड़ा जबकि एक मौत मेरठ में हुई। इस दौरान आज वाराणसी के बीएचयु में भी दो संदिग्ध मरीजों की मौत हुई है मगर उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक नही आई थी.
उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे के अंदर 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। लखनऊ के केजीएमयू से जारी रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों में इस बीमारी के लक्षण मिलने की पुष्टि हुई है। कानपुर के छह, आगरा में आठ, आजमगढ़ में चार, हरदोई में दो, प्रतापगढ़ और शाहजहापुर में में एक कोविड-19 के नए मरीज मिल हैं।
कानपुर के मरीजों का इलाज वहीं के एलएलआरएच हास्पिटल में हो रहा है, जबकि आगरा के सभी मरीज वहां के एनएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस आरके गुप्ता का कहना है कि आज जिनकी भी रिपोर्ट आई वे सभी लोग तबलीगी जमात जुड़़े हैं। कानपुर के नारायणा हासिपटल में भर्ती तब्लीगी जमात के 4 सदस्य कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं। सभी की सैम्पल रिपोर्ट पाज़िटिव आते ही उन्हें हैलट के कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वही आगरा के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) प्रभु एन सिंह ने बताया कि तबलीगी जमात से आगरा लौटे 28 में से 6 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही कुल सकारात्मक मामलों की संख्या अब 18 हो गई है, जिनमें से 8 को छुट्टी दे दी गई है।