वाराणसी में जारी है कोरोना का कहर- आज 6 और मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, कुल संक्रमितो की संख्या बढ़कर पहुची 58
अहमद शेख/ महताब आलम
वाराणसी। गुरुवार को जिले में छह कोरोना मरीज मिले हैं। अब जिले में मरीजों की संख्या 58 हो गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। नगर निगम पुलिस चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी समेत छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आईएमएस बीएचयू से इनकी रिपोर्ट आने के बाद सभी को दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। इन मरीजों के साथ अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो गई है।
मड़ौली निवासी दवा कारोबारी बनारस के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आया है। उसका एक औऱ कर्मचारी जो रामनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कारोबारी के संपर्क में आकर अब तक 12 लोगों संक्रमित हो चुके। शहर में एक बड़ी संख्या कोरोना पॉजिटिव की इसी दवा कारोबारी के ज़रिये है। काफी पुलिस कर्मियों को मट्ठा बाटने वाला दवा कारोबारी अब तक ट्रैक हुवे 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कारण बन चूका है।
गुरुवार को जिन 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उसमें जैतपुरा निवासी 50 वर्षीय पावर लूम ऑपरेटर, सिगरा थाने का पुलिसकर्मी और सीएचसी शिवपुर में कार्यरत 50 वर्षीय वार्ड बॉय, दवा कारोबारी के वहां काम करने वाला सूजाबाद निवासी कर्मचारी (24), पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले सिगरा के चंदुआ छितुपुर निवासी 40 वर्षीय डाक कर्मचारी और गोसाईपुर मोहाव के रहने वाला 20 वर्षीय एक ट्रक चालक संक्रमित मिला है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मरीजों को दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है। साथ ही कुछ और जगहों पर हॉटस्पॉट भी जल्द ही बनाए जा सकते हैं।
कौन कौन इलाका है हॉटस्पॉट
जिनमें मदनपुरा, लोहता, गंगापुर, बजरडीहा, नक्खीघाट, पितरकुंडा, मढौली, सप्तसागर, मुकीमगंज, काशीपुरा, रेवड़ी तालाब, काजीपुरा खुर्द, संजय नगर पहड़िया क्षेत्र शामिल हैं।