कोरोना का दुनिया में जारी कहर – संक्रमितो की संख्या दस लाख पार, मृतकों का आकड़ा पचास हज़ार पार, जाने क्या है अब तक की स्थिति
आदिल अहमद
डेस्क. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है। हालांकि, यह आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है। कोविड-19 बीमारी के कारण मौतों का आंकड़ा 53,000 के क़रीब है जबकि 2,10,000 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। अमरीका में इससे 6,000 मौतें हुई हैं जबकि वहां पर इससे संक्रमित लोगों की संख्या 2,43,000 के क़रीब है।
वहीं अमरीका में बेरोज़गारी का प्रतिशत रिकॉर्ड स्तर पर है और 66 लाख व्यवसाय बचने की जद्दोजहद कर रहे हैं। यूरोप में मरने वालों का आंकड़ा अभी भी सबसे अधिक है। स्पेन में गुरुवार को सबसे अधिक 950 लोगों की मौत हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए मध्य पूर्व को और कोशिशें करनी चाहिए।