हॉट स्पॉट से निकल कर डीएम की पीसी में आना पड़ा पत्रकारों को महंगा, दो पत्रकारों पर होगी रिपोर्ट दर्ज
संजय ठाकुर
मऊ। हॉट स्पॉट इलाके से निकल कर पत्रकारों को जिलाधिकारी की पीसी में जाना महंगा पड़ गया जब इसकी जानकारी वहा उपस्थित पत्रकारों ने जिलाधिकारी को प्रदान किया। इस जानकारी के मिलने के बाद जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताई और तत्काल थानाध्यक्ष कोपागंज को निर्देशित कर हॉटस्पॉट का नियम तोड़ने वालो के खिलाफ मुकदमा लिखने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वाला कोई भी हो कार्यवाही सभी पर बराबर किया जायेगा।
प्रकरण में प्राप्त समाचारों के अनुसार रविवार को कोपागंज ब्लॉक मुख्यालय के दोस्तपुरा मोहल्ला निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके बाद प्रशासन ने बाजार को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरे बाजार को सील कर दिया है। इस दौरान किसी को कोपागंज बाजार में आने-जाने की इजाजत नहीं है।
कल मंगलवार को डीएम की एक प्रेसवार्ता थी। इस दौरान उक्त मोहल्ले के निवासी और पत्रकार दो युवक बाजार से निकलकर सीधा कलेक्ट्रेट पहुंच गए। वह उपस्थित कुछ पत्रकारों ने इसकी जानकारी डीएम को दे दिया। इससे नाराज डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने तत्काल थानाध्यक्ष कोपागंज को आदेश दिया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र का नियम तोड़ने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएं। नियम तोड़ने वाले कोई भी हों, कार्रवाई की जाएगी।