फर्रुखाबाद – शासन प्रशासन की मंशा पर पलीता लगा रहे है दरोगा जी, लॉकडाउन मे खुलेआम बिक रहा गोश्त

रॉबिन कपूर  

फर्रुखाबाद। पड़ोसी देश चीन के बुहान शहर में लगने बाली दुनिया की सबसे बड़ी गोस्त की मण्डी से आपदा बनकर फैले कोरोना वायरस कोविड-19 ने विश्व भर के देशों में मौत का आतंक फैलाया हुआ है इस वायरस पर सम्पूर्ण पाबंदी कर छिड़ी देश व्यापी जंग शानदार फहत हासिल करने के लिए एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशोें पर सूवे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोस्त की विक्री करने पर पूरी तरह रोक दी है। वहीं दूसरी ओर जिले में मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी की मंशा पर एक दरोगा खुले आम पलीता लगाते हुए शहर कोतवाली इलाके मे गोस्त की दुकानों को खुलेआम सजवाया जा  रहा है।

शहर कोतवाली क्षेत्र की चौकी  नखास के अन्तर्गत मोहल्ला बड़ा बंगशपुरा में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिलता है। यहां सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 01 बजे तक गोस्त की दुकानों का बाजार सजता है। इस बात की जानकारी पर जब ख़बरवीन ने सच की हकीकत जानने के लिए मोहल्ला बड़ा बंगशपुरा पहुंचे तो वहां गोस्त की दुकानें सजती पायी गयी। खबरनवीस द्वारा अपनी फोटो कैमरे कैद होती देख गोस्त व्यापारी अकरम कुरैशी हक्का बक्का रह गया। जब उससे इस गैरकानूनी काम को करने का लाइसेंस के बारे में जानकारी चाही गयी तो वह बगलें झाकने लगा। बोला, हमने दरोगा जी से बात कर ली है, हमारा कोई कुछ नहीं कर सकेगा। हमारे चाचा ने राजनीति गलियारों में अच्छी पैठ है, पुलिस कप्तान भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे। इतना कहकर वह मौके से फरार हो गया।

काबिले गौर खास बात यह है कि मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंचे चौकी इन्चार्ज बलराज भाटी को जिस मकान में से यह अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है वहां की सीड़ियों पर फैले मरे हुए मुर्गे के पंख काबूतर के पंख नजर आने लगे। बोले, यह तो कबूतर के पंख है, यहां ऐसा कोई काम नहीं किया जाता है। इतना कहते हुए उन्होंने मामले पर पूरी तरह पर्दा डालकर आगे चल दिये। यहां यह भी बताना जरूरी है कि जिस मकान में यह कारोबार संचालित किया जा रहा है उसके , पास के ही एक कमरे के अंदर कच्चे गोस्त का भण्डारण है लेकिन चौकी इन्चार्ज दरोगा बलराज भाटी से मोहल्ले के लोगों के बार-बार कहने पर भी उस कमरे की तलाशी लेना जरूरी नहीं समझा गया। ऐसा उन्होंने क्यों किया यह उनकी चुप्पी से साफ जाहिर है।

दुनिया भर में व्याप्त वैश्विक महामारी पर सम्पूर्ण बिज के लिए केन्द्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा आये दिन नित नये नियम पारित किये जा रहे है। ऐसे में इस गोरखधंधे को आखिर किसकी सह पर खुलेआम संचालित किया जा रहा है, यह खासी जांच का विषय है। आस-पास के लोगों का कहना है कि यदि ऐसे में सरकार के नियमों की धज्जियां छोटभैये नेता और चंद खाकी के सिपाही उड़ाने लगे है तो ऐसे में सरकार को इन कायदे कानूनों को बनाना ही नहीं चाहिए।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *