बिहार के जहानाबाद के DSP के अलावा BDO और CO सहित 25 पर बिहार के DGP के आदेश पर FIR दर्ज
गोपाल जी
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का स्टैंड बिल्कुल साफ है। गलत कार्य मे संलिप्त रहने वाले एवं लॉक डाउन में नियम तोड़ने वालों को छोड़ने वाले नहीं हैं। बिहार के डीजीपी के आदेश पर जहानाबाद के डीएसपी प्रशांत भूषण के अलावा वहा के बीडीओ एवं सीओ पर भी एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। उनके आदेश के बाद जहानाबाद में तुरंत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई भी चालू है।
डीएसपी प्रशांत भूषण को सस्पेंड भी मुख्यालय के आदेश से कर दिया गया है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय फिलहाल किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं। जो गलत कामों में संलिप्त रहते है, लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दे रहे हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के करीबी उनके कथित पीए पिंटू यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
बताते चले कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पहले ही कह रखा है कि मेहनत करने वाले जनता की साख की रक्षा करने वाले, जनता के बीच अच्छी छवि बनाने वाले एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों-कर्मियों को मैं प्रोत्साहित करूंगा और ऐसे लोगों को मेरा सलाम है। लेकिन, जो लोग लॉक डाउन तोड़ेगे, नियमों को ताक पर रखेंगे, जो लोग जन आकांक्षाओं के विरुद्ध कार्य करेंगे, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि शिक्षा मंत्री के करीबी पिंटू यादव के यहां मछली पार्टी में जहानाबाद जिले के डीएसपी प्रभात भूषण के अलावा बीडीओ, सीओ समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए थे। वहां पर सिर्फ वीडियो लेने की मनाही थी। लेकिन यह बात मीडिया में सुर्खियां बनकर दौड़ी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज करने का आदेश डीजीपी ने दिया.