मछली-चावल की पार्टी का आयोजन, हाई प्रोफाइल लोग हुए शामिल, FIR दर्ज
गोपाल जी
बिहार- जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी अंतर्गत सुगांव गांव में लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामूहिक भोज आयोजित किए जाने का एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में एसपी के आदेश पर जांच कराई गई। अभी तक तो सूचना मिल रही है इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसपी मनीष ने फिलहाल इतना ही बताया है कि उक्त गांव में सामूहिक भोज आयोजित किए जाने कि उन्हें सूचना दी गई थी।
इस आलोक में उनके निर्देश पर एएसपी पंकज कुमार शुक्रवार को गांव में जाकर मामले की तहकीकात शुरू की है। उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि किसके घर में सामूहिक भोज आयोजित की गई थी और कौन-कौन लोग उसमें शामिल हुए थे। एसपी के अनुसार जांच की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। इधर सूत्रों के अनुसार दो दिनों पूर्व लॉक डाउन का उल्लंघन कर गांव के निवासी एक व्यक्ति के घर में मछली-चावल की पार्टी आयोजित की गई थी जिसमें एक सौ से अधिक लोग शामिल हुए थे। सूत्र यह भी बताते हैं कि उस पार्टी में कई रसूखदार लोग भी शामिल हुए थे। बहरहाल मामले की जांच पूरी होने के बाद यह खुलासा होगा कि पार्टी किसके घर में आयोजित की गई थी और कौन-कौन लोग उसमें शामिल थे।