गाजियाबाद पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस की मुस्तेदी व मानवता से कल से भूखे एक परिवार के घर मे जला चूल्हा , पुलिस को लोग रिश्वत खोर ,भृष्ट आदि पता नही किस किस नामो से सम्बोधित करते है। आज वही पुलिस लोगो के लिये सर्वप्रथम साथ खड़ी है। लॉक डाउन के समय अगर किसी घर मे खाना तक नही बन पा रहा है और वह इधर उधर प्रयास कर चुका है ,बाद में पुलिस को याद करते ही वही पुलिस चंद मिनटों में हमारे घरों में खाद्यान्न सामग्री देंकर चूल्हा जलवा रही है ,जिससे हम अपना व परिवार का पेट भर रहे है। लेकिन कुछ लोग सोच रहे है कि यह उनका कर्तव्य है और सरकार दे रही है ,क्या अहसान कर रही है.
बता दे कि पुलिस ने यह कदम उस समय ही उठा लिया था जब लॉक डाउन शुरू हुआ था और कोई सरकार ने राहत सामग्री नही पहुंचाई थी। ऐसा ही सराहनीय कार्य ट्रोनिका सिटी पुलिस का सामने आया। जहाँ पुस्ता चौकी क्षेत्र के ट्रोनिका सिटी 2 न0 गेट के सामने एक मजदूर का परिवार कल सुबह से भूखा था। जिसकी सूचना एक पत्रकार को मिली और उन्होने फोन पर चौकी प्रभारी राममेहर को अवगत कराया। उसके तुरन्त बाद मात्र 10 मिनट के अंदर चौकी प्रभारी महोदय खुद जाकर परिवार को खाने के अलावा खाद्यान्न सामग्री भी देंकर आये। वही पुलिस से खाना लेते समय मजदूर परिवार की आंखे नम हो गयी और पुलिस को भरपूर दुआ दी और सराहना की। उत्तर प्रदेश पुलिस ,गाजियाबाद पुलिस ,ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस व चौकी प्रभारी पुस्ता राम मेहर मलिक के इस आपदा के समय कार्य बहुत ही सराहनीय है!