दौलतनगर में लगातार कर रहे है 400 लोगो की मदद होटल बन्द होने के बाद गरीबो ,जरूरतमन्दों के लिये फ्री चला रहे है रसोई
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। लोनी विधानसभा की दौलतनगर कॉलोनी जो थाना ट्रोनिका क्षेत्रान्तर्गत आती है में सलीम मुनीरी व उसका छोटा भाई हनीफ मुनीरी तथा इनका भतीजा अमन मुनीरी बिना किसी भेदभाव के गरीब मजदूरों के परिवारों तक अपनी रसोई पर खाना बनाकर वितरित कर रहे है।सलीम मुनीरी का कहना है कि जब से माननीय प्रधानमंत्री जी ने लॉक डाउन की घोषणा की तो उन्होंने अपना बादशाह के नाम से होटल बन्द कर गरीबो/ मजदूरों की सेवा में लग गये थे।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा करीब ऐसे 400 लोगो को लगातार खाना वितरित किया जा रहा है जो आर्थिक रूप के बेचारे कमजोर ,गरीब मजदूर जो ट्रोनिका सिटी की फैक्ट्रियों में मजदूरी करते थे। श्री मुनीरी ने बताया कि कुछ फैक्ट्रियों में मजदूर फंसे हुए है जिन्हें खाने की काफी परेशानी हो रही है उन्हें भी लगातार खाना वितरित किया जा रहा है। उनका कहना है कि जब तक लॉक डाउन रहेगा ,इंशाअल्लाह तब तक वह गरीब मजदूरों की लगातार सेवा करते रहेंगे। बस लोग शासन व प्रशासन का इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में साथ दे ,अपने अपने घरो में रहे ,शोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे ,अनावश्यक घरो से बाहर बिल्कुल न निकले।