जमीयत उलेमा ए हिंद कर रहा है जरूरत मन्दों को राशन वितरित करीब 3 हजार घरो में जाकर वितरित कर चुके है खाद्यान्न सामग्री
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। जमीयत उलेमा ए हिन्द लगातार बिना भेदभाव के हर आपदा ,आपातकाल व मुसीबत के समय हर गरीब मजलूम के साथ हमेशा खड़ी रही है। कोरोना आपदा के समय भी जमीयत उलेमा ए हिन्द लोनी क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी है और 24 मार्च से अब तक घर घर जाकर करीब 3 हजार परिवारों को खाद्यान्न सामग्री (राशन) पहुंचा चुकी है।
बता दे कि लोनी में जमीयत उलेमा हिंद शहर लोनी की 12 यूनिट काम कर रही है। जब से लॉक डाउन हुआ है कार्यरत यूनिटों में हाजी अब्दुल अजीज कुरैशी सदर जमीयत उलेमा शहर लोनी, मौलाना कारी फैजुद्दीन आरिफ जनरल सेक्रेटरी लगातार यूनिटों का नेतृत्व कर रहे है।
मौलाना कारी फैजुद्दीन ने बताया कि लोनी क्षेत्र में उनकी 12 यूनिट घर घर बिना किसी भेदभाव के खाना व राहत सामग्री वितरित कर रही है और जब तक लॉक डाउन है करती रहेगी। उन्होंने लोगो से अपील की है कि लोग सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन करे और अपने अपने घरो में रहे ,कोई बाहर नही निकले ,जिसके घर मे खाने का सामान नही है वे उनके घर के दरवाजे पर हर जरूरत का सामान भिजवा रहे है।