कानपुर – 5 कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत के बाद मचा स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प, कल आएगी मृतकों की कोरोना रिपोर्ट
आदिल अहमद.
कानपुर. शहर के स्वास्थ्य विभाग में अभी हडकंप मचा हुआ है. हैलट के कोविड-19 अस्पताल की आईसीयू में रविवार देर रात शिफ्ट किए गए 10 में से पांच कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई है। तीन रोगी रविवार को फ्लू ओपीडी से कोविड-19 अस्पताल भेजे गए थे। जिसमे से मंधना की एक महिला शनिवार को आई थी और रविवार को आईसीयू में शिफ्ट की गई थी। दो मरीज रविवार को गंभीर हालत में सीधे आईसीयू में पहुंचे थे।
हैलट अस्पताल के एसआईसी प्रो. आरके मौर्य के मुताबिक मंधना की महिला का शनिवार व अन्य बाकी के सैंपल रविवार को लिए गए थे। अभी किसी की रिपोर्ट नहीं आई है। सभी को सांस फूलने और बुखार की शिकायत थी। मृतकों में यशोदानगर की वृद्धा (75), कलक्टरगंज की महिला (49), मंधना की युवती (20), चमनगंज का वृद्ध (60) और गुंजन विहार का 33 वर्षीय युवक शामिल है। चमनगंज के वृद्ध रविवार देर रात आईसीयू में लाये गये थे जहां कुछ ही देर बाद मौत हो गई थी।