लॉकडाउन तोड़ने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड, सरकारी गाड़ी से पूर्णिया से पहुंच गए थे वैशाली
गोपाल जी
पटना। बिहार मैं पूर्णिया कोरोना महामहारी को लेकर लागू लॉकडाउन में एक पुलिस वाले को दोस्त की मदद करना बहुत भारी पड़ गया। एक मित्र की मदद के लिए बिना अधिकारियों को बताए बिना सरकार गाड़ी लेकर वैशाली गए इस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पूर्णिया के धमदाहा के सर्किल ऑफिसर अमर प्रताप को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि वो दोस्त के परिजन को लाने के लिए 25 अप्रैल की रात सरकारी गाड़ी से वैशाली गए थे।एसपी के रिपोर्ट के बाद आईजी ने सर्किल इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर दिया है।
जबकि सस्पेंड हुए इंस्पेक्टर का कहना है कि मुझपर गलत आरोप लगाया जा रहा है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मेरे हाथ में दिक्कत होने की वजह से मैं वैध को दिखाने रुपौली थाना इलाके के टीकापट्टी गया था।