नगर पालिका परिषद भरवारी में गरीबो के लिए मददगार बनकर सामने आए मोहम्मद अकरम उर्फ ज़का
तब्जील अहमद
कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी कोरोना वायरस के चलते दिनाँक 24 मार्च से लॉक डाउन की घोषणा देश के प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने के बाद जिसको सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वह है मजदूरी करने वाले लोग जैसे पटरी का दुकानदार,रिक्शा, तांगा चालक, टैम्पो, ऑटो, रिक्शा चालक, दैनिक दिहाड़ी का मजदूर, ठेले पर दुकान लगाने वाले,व्यक्ति इन लोगों को अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करना बहुत ही मुश्किल हो गया है ऐसे में खाने पीने की व्यवस्था कही जिला प्रसासन करता है तो कही कोई जनसेवा कर सच्चा देश प्रेमी कहला रहा है
ऐसा ही एक नाम जो कौशाम्बी में बहुचर्चित हैं यह नाम है नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार निवासी (मोहम्मद अकरम उर्फ ज़का)जिन्होंने करीब 200 घरों के लिए खाद्य सामग्री के रूप में आटा, चावल, अरहर दाल, चना दाल, चीनी, नमक,सरसो तेल, चावल, कई प्रकार की सब्जियां आदि खाद्य सामग्री अपने निजी साधन में रखकर जरूरत मंदो के घरों तक पहुचा रहे हैं और साथ मे ढेर सारा आशीर्वाद पाते हैं इस जनसेवा के लिए मोहम्मद अकरम के साथी अरशद, सैफी, जमशेद, मन्नू, मीजान, आदि साथियों के साथ घरों तक खाद्य सामग्री पहुचाकर एक सच्चे समाज सेवी होने का दायित्व निभा रहे हैं।मोहम्मद अकरम ने लोगो से अपील की है आप सभी गरीबो पे पड़े इस संकट के समय सहायता के लिए आगे।