सांसद ने अधिकारियों के साथ की बैठक
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी ने पलिया के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में तहसील क्षेत्र के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारे कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी इसमें हर प्रकार से सहयोग कर रहे हैं। आप सभी को जहां पर भी जिस प्रकार की आवश्यकता हो मैं व मेरे कार्यकर्ता आप सभी का सहयोग करेंगे। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर गांव व नगर पालिका क्षेत्र में बने कोरेंटाइन सेंटर में ही रखने की बात कही।
सांसद ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए राशन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए, आने जाने वाले राहगीरों के लिए भी भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्हें समय से दवा भी उपलब्ध हो सके इन सब चीजों की चिंता करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि निघासन अरविंद सिंह, जिला के अलावा तहसीलदार आशीष सिंह, सीओ राकेश नायक, कोतवाल विद्या शंकर शुक्ला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक, विद्युत विभाग के एसडीओ, जेई, नगर पालिका के कर्मचारीओ सहित नगर महामंत्री विजय गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष गौरव बंसल, रामप्रकाश भास्कर, नगर मंत्री दिनेश दिवाकर, मनोज गुप्ता प्रगति गुप्ता, अनुज शुक्ला आशुतोष शुक्ला, सोनू पांडे सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।